एक दिन पहले खत्म होगी नहर बंदी
- इंदिरा नहर में एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा
श्रीगंगानगर। 25 अप्रैल को खत्म होने वाली नहरबंदी एक दिन पहले ही खत्म हो जाएगी। नहर में रविवार को हरिके बैराज से पानी छोड़ दिया गया है लेकिन 24 अप्रैल तक ये पानी आरडी 496 पर पंजाब-हरियाणा बार्डर तक ही लाया जाएगा क्योंकि उसके नीचे कुछ मरम्मत के काम चले रहे हैं।
आरडी 496 तक की नहर 24 अप्रैल की रात तक लबालब कर ली जाएगी और 25 अप्रैल की रात आरडी 496 से बिरधवाल हैड तक बिना रुकावट के चलेगा। 27 अप्रैल की सुबह तक ये पानी बिरधवाल हैड पहुंचेगा। यहां एक बार पानी को रोका जाएगा और फिर कंवरसेन लिफ्ट में पानी छोड़ा जाएगा।
इनका कहना है
हरिकेबैराज से इन्दिरा गांधी नहर के लिए एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जो 496 आरडी तक ही आएगा। यहां इस पानी को रोका गया है। क्योंकि इसके आगे नहर में अभी निर्माण कार्य चल रहा है। यह कार्य पूर्ण होने के बाद 24 अप्रेल को संभवत: पानी आगे नहर में छोड़ दिया जाएगा।
-विनोद मित्तल, चीफ इंजीनियर सिंचाई विभाग, हनुमानगढ़
श्रीगंगानगर। 25 अप्रैल को खत्म होने वाली नहरबंदी एक दिन पहले ही खत्म हो जाएगी। नहर में रविवार को हरिके बैराज से पानी छोड़ दिया गया है लेकिन 24 अप्रैल तक ये पानी आरडी 496 पर पंजाब-हरियाणा बार्डर तक ही लाया जाएगा क्योंकि उसके नीचे कुछ मरम्मत के काम चले रहे हैं।
आरडी 496 तक की नहर 24 अप्रैल की रात तक लबालब कर ली जाएगी और 25 अप्रैल की रात आरडी 496 से बिरधवाल हैड तक बिना रुकावट के चलेगा। 27 अप्रैल की सुबह तक ये पानी बिरधवाल हैड पहुंचेगा। यहां एक बार पानी को रोका जाएगा और फिर कंवरसेन लिफ्ट में पानी छोड़ा जाएगा।
इनका कहना है
हरिकेबैराज से इन्दिरा गांधी नहर के लिए एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जो 496 आरडी तक ही आएगा। यहां इस पानी को रोका गया है। क्योंकि इसके आगे नहर में अभी निर्माण कार्य चल रहा है। यह कार्य पूर्ण होने के बाद 24 अप्रेल को संभवत: पानी आगे नहर में छोड़ दिया जाएगा।
-विनोद मित्तल, चीफ इंजीनियर सिंचाई विभाग, हनुमानगढ़
No comments