पाक से गोली आएगी तो भारत से गोला जाएगा : शाह
नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार बीडी राम के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पलामू में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के सामने दो विकल्प हैं. एक तरफ प्रामाणिक पीएम मोदी वहीं, दूसरी तरफ सत्ता के स्वार्थ के कारण इक_ा लोगों का टोला.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा वायुसेना के रणबांकुरों ने पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया तो दो जगह मातम छाया. एक तो पाकिस्तान में और दूसरा राहुल गांधी, लालू यादव और राबड़ी देवी के घरों में. इनके चेहरे का नूर गायब हो गया. ऐसा लगता है कोई चचेरा या ममेरा भाई मर गया था.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा वायुसेना के रणबांकुरों ने पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया तो दो जगह मातम छाया. एक तो पाकिस्तान में और दूसरा राहुल गांधी, लालू यादव और राबड़ी देवी के घरों में. इनके चेहरे का नूर गायब हो गया. ऐसा लगता है कोई चचेरा या ममेरा भाई मर गया था.
No comments