एक बार फिर लड़ाकू विमान उड़ा सकते हैं अभिनंदन वर्तमान, मई तक करना होगा इंतजार
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान एक बार फिर से लड़ाकू विमान उड़ा सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें बंगलूरू स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसीन (आईएएम) की हरी झंडी लेनी होगी। यहां 35 साल के कमांडर को आने वाले हफ्तों में कई टेस्ट से होकर गुजरना होगा। यह बात वायुसेना के दो अधिकारियों ने बताई है। वर्तमान ने 27 फरवरी को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराकर सैन्य इतिहास बनाया था। इसके कुछ सेकेंड बाद ही उनके मिग-21 बाइसन को एक मिसाइल ने निशाना बना दिया था जिसकी वजह से उन्हें उससे बाहर निकलना पड़ा। विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहली बार हुआ है जब एफ-16 को मिग-21 बाइसन ने मार गिराया हो क्योंकि दोनों की जनरेशन अलग है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनंदन को वीर चक्र मिल सकता है। यह तीसरा सबसे बड़ा गैलेंट्री अवॉर्ड है। हवा में डॉगफाइट उस समय हुई थी जब एक दिन पहले ही भारतीय मिराज-2000 ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी संगठनों को निशाना बनाकर उसे नेस्तानाबूत कर दिया था।
No comments