Breaking News

सालों से गर्मी में गला तर करने वाला रूह अफजा शर्बत बाजार से गायब

नई दिल्ली। सॉफ्ट ड्रिंक, आइसक्रीम समेत कई नए ऑप्शन आने के बाद भी गुजिश्ता कई सालों से एक ब्रांड भारत में लोकप्रिय बना हुआ है। यह ब्रांड है हमदर्द का रूह-अफजा शर्बत। आजकल बाजार से रूह-अफजा शर्बत गायब है। कंपनी ने कच्चे माल की कमी बताकर कुछ ही वक्त में सप्लाई बढ़ाने की बात कही है तो  शर्बते-आजम कहने जाने वाले रूह-अफजा के बाजार से गायब होने से इसके शौकीन परेशान हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि ऐसे कैसे गर्मी कटेगी।  दिल्ली-एनसीआर में किराने की दुकानों में रूह-अफजा नहीं मिल रहा है। रिटेलर बता रहे हैं कि इस साल की शुरुआत में ही सप्लाई बंद हो गई, लेकिन तब सर्दियां चल रही थीं इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब गर्मी आने पर मांग बढऩे पर भी सप्लाई नहीं होने पर लगता है कि कंपनी में कुछ गड़बड़ है, जिसकी वजह से सप्लाई नहीं हो रही है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी के दूसरे शहरों और दक्षिण में हैदराबाद में भी रूह-अफजा नहीं मिलने की शिकायत आ रही हैं। जहां रूह-अफजा मिल रहा है, वो जुलाई का स्टॉक है। यानी इस साल रूह-अफजा की सप्लाई नहीं हुई है। सभी जानना चाहते हैं कि इतना लोकप्रिय शर्बत होने और ऑन-सीजन होने के बावजूद रूह-अफजा की सप्लाई क्यों नहीं हो रही है। इस बारे में सोशल मीडिया में रहे कमेंट की माने तो रूह-अफजा बनाने वाली कंपनी हमदर्द के पार्टनर्स के बीच संपत्ति विवाद के चलते इस शर्बत का उत्पादन बंद हो गया है। रूह-अफजा के बाजार से गायब होने की वजह चाहें जो हो, लेकिन इस शर्बत के चाहने वाले बहुत परेशान हैं।

No comments