महाराष्ट्र पुलिस पहले जगला से करेगी पूछताछ
- इनामी अपराधी जगला व उसके साथी रिमांड पर
- पुणे पुलिस लूट के मुकदमे में कर रही है पूछताछ
श्रीगंगानगर। हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे इनामी अपराधी को पुणे पुलिस पूछताछ करेगी। उसके बाद उसे श्रीगंगानगर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी। जगला पर पुणे में लूट का मुकदमा दर्ज है। इससे पूर्व श्रीगंगानगर पुलिस की टीम की मदद से पुणे पुलिस ने जगला को दबोच लिया। पुलिस ने अपराधी जगदीश उर्फ जगला व उसके दोनों साथियों को अदालत में पेश करके 3 मई तक रिमांड पर लिया है। महाराष्ट्र के पुणे में भोसरी पुलिस थाना पिंपरी चिंचवड़ शहर में आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
श्रीगंगानगर में चहल चौक पर हिमालय कस्वां पर फायरिंग के बाद हरकत में आई पुलिस को जगदीश उर्फ जगला की लोकेशन पुणे में मिली। इस पर राजियासर पुलिस थाना प्रभारी सुरेश कस्वां, पदमपुर पुलिस थाना प्रभारी विक्रम तिवाड़ी, हवलदार राकेश शर्मा की टीम हवाई मार्ग से पुणे पहुंची। वहां जगदीश उर्फ जगला की लोकेशन तलाशते हुए उन्हें एक बिल्डिंग के फ्लैट में ढूंढ़ लिया।
इसके बाद टीम ने पुणे पुलिस की मदद मांगी। श्रीगंगानगर पुलिस व पुणे पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुरानी आबादी मोहर सिंह चौक निवासी जगदीश उर्फ जगला, अभिषेक गौड़ उर्फ गोलू गौड़ व रजत भांभू को बानेर इलाके गनराज चौक में एक फ्लैट से दबोच लिया।
भोसरी पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 452, 392, 34 में मुकदमा नम्बर 823/18 दर्ज था। इस मुकदमे में तीनों आरोपियों को रात को गिरफ्तार कर लिया, जबकि श्रीगंगानगर पुलिस की टीम ने आरोपियों को श्रीगंगानगर लाने के लिए भरसक प्रयास किए, लेकिन पुणे पुलिस हमारी पुलिस को रात तक गुमराह करती रही और फिर अपने मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में श्रीगंगानगर पुलिस को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। अब आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर श्रीगंगानगर लाया जायेगा।
एसआई विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि नवम्बर 18 में आयुष सहारण हत्याकांड के बाद जगदीश उर्फ जगला, अभिषेक गौड़ व रजत भांभू फरार हो गये थे। वह पुणे में किराये के फ्लैट में फरारी काट रहे थे।
खर्चे के रुपए श्रीगंगानगर से मंगवा लेते थे। पुणे में बैठ कर तीनों आरोपी श्रीगंगानगर में किन-किन लोगों के सम्पर्क में थे। इसकी भी जांच की जायेगी।
गौरतलब है कि रिटायर एएसआई रामकुमार कस्वां के बेटे हिमालय कस्वां पर फायरिंग की घटना की जांच के दौरान पुलिस ने खुलासा किया था कि मुख्य साजिशकर्ता जगदीश उर्फ जगला ही था। उसने ही आयुष सहारण हत्याकांड के गवाह हिमालय कस्वां, प्रदीप कांटिया व अरूण तरड़ को अपने पक्ष में गवाही देने के लिए धमकियां दिलवाई थी और न नहीं मानने पर हमला करवा दिया था।
रैकी करने वाले दोनों युवक चार दिन के रिमांड पर
चहल चौक पर रिटायर एएसआई रामकुमार कस्वां के पुत्र हिमालय कस्वां पर फायरिंग होने के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज दोपहर अदालत में पेश करके चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। सदर पुलिस ने दोनों युवकों को कल काबू कर लिया था। सीआई राजेश सिहाग ने बताया कि हिमालय कस्वां, आयुष हत्याकांड में चश्मदीद गवाह था। ऐसे में आरोपी जगदीश उर्फ जगला अपने पक्ष में गवाही करवाने के लिए गवाहों पर दबाव बना रहा था। जगले के पक्ष में गवाही देने से इंकार करने पर जगले ने फायरिंग करवा दी। हिमालय पर फायरिंग होने से पहले रैकी करने वाले विशाल उर्फ चिन्नू चुघ पुत्र मनोज चुघ निवासी मोहर सिंह चौक व राहुल वर्मा पुत्र चन्द्रभान वर्मा निवासी पुरानी आबादी को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए अदालत में पेश करके 4 मई तक रिमांड पर लिया गया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने हिमालय की रैकी करने के बाद सूचना दी कि हिमालय घर की चारदीवारी में बैठा है। इसके बाद बाइक पर सवार होकर आये सागर सोनी व आकाश राजपूत ने हिमालय पर फायरिंग की थी। इस घटना में हिमालय कस्वां बुरी तरह से घायल हो गया था। वह निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
- पुणे पुलिस लूट के मुकदमे में कर रही है पूछताछ
श्रीगंगानगर। हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे इनामी अपराधी को पुणे पुलिस पूछताछ करेगी। उसके बाद उसे श्रीगंगानगर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी। जगला पर पुणे में लूट का मुकदमा दर्ज है। इससे पूर्व श्रीगंगानगर पुलिस की टीम की मदद से पुणे पुलिस ने जगला को दबोच लिया। पुलिस ने अपराधी जगदीश उर्फ जगला व उसके दोनों साथियों को अदालत में पेश करके 3 मई तक रिमांड पर लिया है। महाराष्ट्र के पुणे में भोसरी पुलिस थाना पिंपरी चिंचवड़ शहर में आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
श्रीगंगानगर में चहल चौक पर हिमालय कस्वां पर फायरिंग के बाद हरकत में आई पुलिस को जगदीश उर्फ जगला की लोकेशन पुणे में मिली। इस पर राजियासर पुलिस थाना प्रभारी सुरेश कस्वां, पदमपुर पुलिस थाना प्रभारी विक्रम तिवाड़ी, हवलदार राकेश शर्मा की टीम हवाई मार्ग से पुणे पहुंची। वहां जगदीश उर्फ जगला की लोकेशन तलाशते हुए उन्हें एक बिल्डिंग के फ्लैट में ढूंढ़ लिया।
इसके बाद टीम ने पुणे पुलिस की मदद मांगी। श्रीगंगानगर पुलिस व पुणे पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुरानी आबादी मोहर सिंह चौक निवासी जगदीश उर्फ जगला, अभिषेक गौड़ उर्फ गोलू गौड़ व रजत भांभू को बानेर इलाके गनराज चौक में एक फ्लैट से दबोच लिया।
भोसरी पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 452, 392, 34 में मुकदमा नम्बर 823/18 दर्ज था। इस मुकदमे में तीनों आरोपियों को रात को गिरफ्तार कर लिया, जबकि श्रीगंगानगर पुलिस की टीम ने आरोपियों को श्रीगंगानगर लाने के लिए भरसक प्रयास किए, लेकिन पुणे पुलिस हमारी पुलिस को रात तक गुमराह करती रही और फिर अपने मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में श्रीगंगानगर पुलिस को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। अब आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर श्रीगंगानगर लाया जायेगा।
एसआई विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि नवम्बर 18 में आयुष सहारण हत्याकांड के बाद जगदीश उर्फ जगला, अभिषेक गौड़ व रजत भांभू फरार हो गये थे। वह पुणे में किराये के फ्लैट में फरारी काट रहे थे।
खर्चे के रुपए श्रीगंगानगर से मंगवा लेते थे। पुणे में बैठ कर तीनों आरोपी श्रीगंगानगर में किन-किन लोगों के सम्पर्क में थे। इसकी भी जांच की जायेगी।
गौरतलब है कि रिटायर एएसआई रामकुमार कस्वां के बेटे हिमालय कस्वां पर फायरिंग की घटना की जांच के दौरान पुलिस ने खुलासा किया था कि मुख्य साजिशकर्ता जगदीश उर्फ जगला ही था। उसने ही आयुष सहारण हत्याकांड के गवाह हिमालय कस्वां, प्रदीप कांटिया व अरूण तरड़ को अपने पक्ष में गवाही देने के लिए धमकियां दिलवाई थी और न नहीं मानने पर हमला करवा दिया था।
रैकी करने वाले दोनों युवक चार दिन के रिमांड पर
चहल चौक पर रिटायर एएसआई रामकुमार कस्वां के पुत्र हिमालय कस्वां पर फायरिंग होने के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज दोपहर अदालत में पेश करके चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। सदर पुलिस ने दोनों युवकों को कल काबू कर लिया था। सीआई राजेश सिहाग ने बताया कि हिमालय कस्वां, आयुष हत्याकांड में चश्मदीद गवाह था। ऐसे में आरोपी जगदीश उर्फ जगला अपने पक्ष में गवाही करवाने के लिए गवाहों पर दबाव बना रहा था। जगले के पक्ष में गवाही देने से इंकार करने पर जगले ने फायरिंग करवा दी। हिमालय पर फायरिंग होने से पहले रैकी करने वाले विशाल उर्फ चिन्नू चुघ पुत्र मनोज चुघ निवासी मोहर सिंह चौक व राहुल वर्मा पुत्र चन्द्रभान वर्मा निवासी पुरानी आबादी को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए अदालत में पेश करके 4 मई तक रिमांड पर लिया गया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उन्होंने हिमालय की रैकी करने के बाद सूचना दी कि हिमालय घर की चारदीवारी में बैठा है। इसके बाद बाइक पर सवार होकर आये सागर सोनी व आकाश राजपूत ने हिमालय पर फायरिंग की थी। इस घटना में हिमालय कस्वां बुरी तरह से घायल हो गया था। वह निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
No comments