Breaking News

एक किमी दूर से लाना पड़ रहा है पीने का पानी

- 1-बी-छोटी दुर्गा विहार में नहीं डाली जा रही पेयजल लाइन
श्रीगंगानगर। ग्राम पंचायत 4 जैड के गांव 1-बी-छोटी की दुर्गा विहार कॉलोनी में रहने वाले परिवारों को पेयजल के लिए एक किलोमीटर दूर तक भटकना पड़ता है।
जलदाय विभाग की और से कॉलोनी में पाइप लाइन डालकर सप्लाई नहीं दिए जाने के कारण ग्रामीण एक किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। बुधवार को कॉलोनीवासियों ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत करवाया है।
देवकरण नायक, कमला देवी, प्रशांत, राजकुमार, मोहम्मद ताहीर, मुरली, सुनील, सीता देवी, सुरेश कुमार, विक्रम राव, वेदपाल, सुदामा, महेन्द्र कुमार, सुनीता आदि की और से दिए ज्ञापन में बताया गया है कि 4 जैड के गांव 1-बी-छोटी के दुर्गा विहार को बसे 7-8 साल हो गए हैं। यहां 100 से अधिक परिवार निवास कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन की और से पीने के पानी की सुविधा नहीं है। ग्रामीणों ने 15 दिवस में पाइप लाइन डालकर पेयजल व्यवसथा की मांग की है।


No comments