आंधी-बारिश की चेतावनी के बीच खरीद जारी
- भंडारण के लिए खोला कल्पतरु गोदाम
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। मौसम विभाग ने जिले में एक बार फिर आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके बीच जिले भर की मंडियों में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद जारी है। खरीदी गई गेहूं को भंडारण के लिए गोदामों में भिजवाया जा रहा है।
कच्चा आढतिया संघ के मैनेजर सुरेश गर्ग ने बताया कि मौसम विभाग ने एक बार फिर जिले में आंधी-बारिश आने की चेतावनी दी है। इसके मद्देनजर मंडियों में आ चुके गेहंू की खरीद में तेजी लाई जा रही है। मंगलवार को सैकेण्ड ब्लॉक में खरीद की गई। शाम तक इस ब्लॉक में खरीद कार्य पूरा कर लेने की उम्मीद है।
इस बीच, समर्थन मूल्य पर जारी गेहूं खरीद भंडारण के लिए कल्पतरु गोदाम खोला गया है। पहले रिको स्थित सेंट्रल वेयर हाऊस कॉरपोरेशन सैकेण्ड के गोदाम में गेहूं का भंडारण हो रहा था। नई धानमंडी से टै्रक्टर-ट्रॉलियों से उठाव के बाद रिको स्थित सेंट्रल वेयर हाऊस कॉरपोरेशन के गोदाम में गेहूं भंडारित किया जा रहा था। बाद में यहां ट्रकों के जरिए गेहूं भंडारित होने के लिए पहुंचा तो अव्यवस्था से बचने के लिए टै्रक्टर-ट्रॉलियों को कल्पतरु गोदाम भेज दिया गया। सेंट्रल वेयर हाऊस कॉरपोरेशन सैकेण्ड के गोदाम में अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गेहूं का भंडारण किया जा रहा है।
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। मौसम विभाग ने जिले में एक बार फिर आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके बीच जिले भर की मंडियों में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद जारी है। खरीदी गई गेहूं को भंडारण के लिए गोदामों में भिजवाया जा रहा है।
कच्चा आढतिया संघ के मैनेजर सुरेश गर्ग ने बताया कि मौसम विभाग ने एक बार फिर जिले में आंधी-बारिश आने की चेतावनी दी है। इसके मद्देनजर मंडियों में आ चुके गेहंू की खरीद में तेजी लाई जा रही है। मंगलवार को सैकेण्ड ब्लॉक में खरीद की गई। शाम तक इस ब्लॉक में खरीद कार्य पूरा कर लेने की उम्मीद है।
इस बीच, समर्थन मूल्य पर जारी गेहूं खरीद भंडारण के लिए कल्पतरु गोदाम खोला गया है। पहले रिको स्थित सेंट्रल वेयर हाऊस कॉरपोरेशन सैकेण्ड के गोदाम में गेहूं का भंडारण हो रहा था। नई धानमंडी से टै्रक्टर-ट्रॉलियों से उठाव के बाद रिको स्थित सेंट्रल वेयर हाऊस कॉरपोरेशन के गोदाम में गेहूं भंडारित किया जा रहा था। बाद में यहां ट्रकों के जरिए गेहूं भंडारित होने के लिए पहुंचा तो अव्यवस्था से बचने के लिए टै्रक्टर-ट्रॉलियों को कल्पतरु गोदाम भेज दिया गया। सेंट्रल वेयर हाऊस कॉरपोरेशन सैकेण्ड के गोदाम में अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गेहूं का भंडारण किया जा रहा है।
No comments