Breaking News

सबसे ज्यादा हैक होने वाले पासवड्र्स की सूची जारी

नई दिल्ली। टेक्नॉलजी के इस दौर यूजर्स के पास कई ऑनलाइन अकाउंट होते हैं। इन ऑनलाइन अकाउंट को ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स को एक यूजरनेम और एक पासवर्ड की जरूरत होती है।
यूजर्स के लिए कई अकाउंट्स के पासवड्र्स को याद रखना कभी-कभी काफी मुश्किल हो जाता है। इससे बचने के लिए ज्यादातर यूजर्स अपने मल्टिपल अकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड रखते हैं। पासवर्ड को आसानी से याद रखा जा सके इसके लिए यूजर्स अनजाने में उन पासवर्ड का चुनाव कर लेते हैं जिसे हैकर्स द्वारा बड़ी आसानी से क्रैक किया जा सकता है। हाल ही में यूके की नैशनल साइबर सिक्यॉरिटी सेंटर (हृष्टस्ष्ट) ने एक डेटा जारी करते हुए बताया कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा कॉमन पासवर्ड '123456Ó है और इसे काफी आसानी से हैक किया जा सकता है।
दूसरे नंबर पर जिस पासवर्ड को रखा गया वह '123456789Ó है। साथ ही 'ह्न2द्गह्म्ह्ल4Ó, '1111111Ó और 'श्चड्डह्यह्य2शह्म्स्रÓ को भी असुरक्षित पासवड्र्स की सूची में ऊपर का स्थान प्राप्त हुआ है। रिसर्च में पाया गया कि 123456 पासवर्ड को यूज करने वाले यूजर्स की संख्या लगभग 2 करोड़ 30 लाख से भी अधिक थी जो बाकी के बताए गए पासवड्र्स से काफी आगे है। इसके अलावा पासवड्र्स में जिन नामों का सबसे ज्यादा प्रयोग होता है उसमें ्रह्यद्धद्यद्ग4, रूद्बष्द्धड्डद्गद्य, ष्ठड्डठ्ठद्बद्गद्य, छ्वद्गह्यह्यद्बष्ड्ड और ष्टद्धड्डह्म्द्यद्बद्ग सबसे आम हैं और ये हैकर्स द्वारा बिना किसी मुश्किल के हैक किए जा सकते हैं। रिसर्च में पाया गया कि कुछ यूजर्स फुटबॉल टीम, बैटमैन और सुपरमैन जैसे सुपरहीरो और पोकेमॉन जैसे कार्टून कैरेक्टर को भी अपना पासवर्ड बनाते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो इस प्रकार के पासवड्र्स के जरिए अपने अकाउंट तो सेफ समझते हैं, तो अब आपको अलर्ट हो जाने की जरूरत है। एनसीएससी के टेक्निकल डायरेक्टर डॉ इयान लेवी के अनुसार, जो लोग सबसे आम पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं वे हैकिंग के लिए खुद को सबसे आसान शिकार बनाते हैं। हैक किए गए खातों के डेटाबेस की देखरेख करने वाले सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट ट्रॉय हंट का कहना है कि ऑनलाइन सिक्यॉरिटी का एक मात्र उपाय है बेहतर पासवर्ड चुनना।


No comments