ट्रक से जौ की बोरियां लूटी
- पिकअप सवार आधा दर्जन युवकों ने की वारदात
केसरीसिंहपुर। कमीनपुरा तिरोह के निकट बीती रात टायर पेंक्चर होने पर खड़े ट्रक से अज्ञात आधा दर्जन लोगों ने जौ की बोरियां लूट ली। घटना रात करीब तीन बजे की है। सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने इलाके में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला और लुटेरों का सुराग लगाने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार चालक गुरदेव सिंह ट्रक नम्बर आरजे 31 जीए-1167 में जौ की बोरियां लेकर जा रहा था। रास्ते में टायर पेंक्चर होने पर चालक ने कमीनपुरा के निकट ट्रक को रोक लिया और टायर बदलने लगा। रात करीब तीन बजे पिकअप जीप में सवार होकर आये अज्ञात युवकों ने चालक गुरदेव सिंह को पकड़ लिया और ट्रक से करीब 40-45 जौ की बोरियां उतार कर जीप में लाद ली। इसके बाद अज्ञात लुटेरे जीप लेकर फरार हो गये। चालक ने ट्रक मालिक सतपाल चावला पुत्र रामधनदास निवासी वार्ड नम्बर 6 करणपुर को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलने पर बीती रात ही थाना प्रभारी सुरेन्द्र पूनियंा मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने कमीनपुरा तिराहे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला।
थाना प्रभारी ने बताया कि चालक गुरदेव सिंह ने जानकारी दी है कि वह केवल दो जनों को देख पाया। अन्य लुटेरों को वह देख नहीं पाया। उसने बंधक बनाने से इंकार किया है। चालक व ट्रक मालिक ने आज दोपहर तक मुकदमा दर्ज करने के लिए रिपोर्ट नहीं दी है। पुलिस लुटेरों के बारे में सुराग लगाने का भरसक प्रयास कर रही है।.
केसरीसिंहपुर। कमीनपुरा तिरोह के निकट बीती रात टायर पेंक्चर होने पर खड़े ट्रक से अज्ञात आधा दर्जन लोगों ने जौ की बोरियां लूट ली। घटना रात करीब तीन बजे की है। सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने इलाके में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला और लुटेरों का सुराग लगाने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार चालक गुरदेव सिंह ट्रक नम्बर आरजे 31 जीए-1167 में जौ की बोरियां लेकर जा रहा था। रास्ते में टायर पेंक्चर होने पर चालक ने कमीनपुरा के निकट ट्रक को रोक लिया और टायर बदलने लगा। रात करीब तीन बजे पिकअप जीप में सवार होकर आये अज्ञात युवकों ने चालक गुरदेव सिंह को पकड़ लिया और ट्रक से करीब 40-45 जौ की बोरियां उतार कर जीप में लाद ली। इसके बाद अज्ञात लुटेरे जीप लेकर फरार हो गये। चालक ने ट्रक मालिक सतपाल चावला पुत्र रामधनदास निवासी वार्ड नम्बर 6 करणपुर को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलने पर बीती रात ही थाना प्रभारी सुरेन्द्र पूनियंा मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने कमीनपुरा तिराहे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला।
थाना प्रभारी ने बताया कि चालक गुरदेव सिंह ने जानकारी दी है कि वह केवल दो जनों को देख पाया। अन्य लुटेरों को वह देख नहीं पाया। उसने बंधक बनाने से इंकार किया है। चालक व ट्रक मालिक ने आज दोपहर तक मुकदमा दर्ज करने के लिए रिपोर्ट नहीं दी है। पुलिस लुटेरों के बारे में सुराग लगाने का भरसक प्रयास कर रही है।.
No comments