Breaking News

फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

-सोशल मीडिया पर शेयर की थी फेक फोटो
नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। इस बार उन्होंने कोई बयान तो नहीं दिया लेकिन एक फेक फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इसी के चलते उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। रामगोपाल वर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर चंद्रबाबू नायडू की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्हें वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल होते दिखाया गया था। इस फोटो से नाराज देवीबाबू चौधरी ने ताडेपल्ली गुडेम पुलिस स्टेशन में रामगोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रामगोपाल वर्मा के खिलाफ एफआईआर कर ली गई है। शिकायत दर्ज कराने वाले देवीबाबू ने कहा- रामगोपाल वर्मा की हरकतें खराब हैं और इससे आंध्र प्रदेश का माहोल बिगड़ सकता है। पुलिस ने हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वे इस मामले की जांच करेंगे।

No comments