Breaking News

दवा वितरण केन्द्रों में होगी बढ़ोतरी

- प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के लिए किया निर्देशित
श्रीगंगानगर। राजकीय जिला चिकित्सालय के दवा वितरण केन्द्रों में बढोतरी होगी। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के लिए चिकित्सालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया है।
पीएमओ डॉ. केशवसिंह कामरा ने बताया कि वर्तमान में राजकीय जिला चिकित्सालय में 6 दवा वितरण केन्द्र संचालित हो रहे हैं। लगातार बढ़ते रोगी भार के मद्देनजर दवा वितरण केन्द्रों की संख्या में बढोतरी आवश्यक है ताकि रोगियों, उनके परिजनों को दवा लेने के लिए परेशान न होना पड़े। डॉ. कामरा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के परियोजना निदेशक और जिला प्रभारी अधिकारी डॉ. रोमिल सिंह ने पिछले दिनों चिकित्सालय निरीक्षण के समय मौजूदा दवा वितरण केन्द्रों की संख्या को कम बताते हुए इनमें बढोतरी की आवश्यकता जताई थी। उन्होंने 3 नए दवा वितरण केन्द्र बनाने का प्रस्ताव भिजवाने के लिए निर्देशित किया है। जल्द ही चिकित्सालय की ओर से संबंधित प्रस्ताव बनाकर भिजवाया जाएगा।


No comments