Breaking News

पूर्व सांसद अश्क अली टाक की कार का एक्सीडेंट

- जयपुर से फतेहपुर जाने के दौरान हुआ हादसा
जयपुर/ सीकर। लोकसभा चुनाव 2019 की सरगर्मियों के बीच पूर्व सांसद अश्क अली टांक हादसे का शिकार हो गए। हालाँकि राहत की बात ये रही कि हादसे में किसी को ज़्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं हैं।
जयपुर से फतेहपुर के रास्ते उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने से ये हादसा हुआ है।
हादसा सीकर के पलसाना के बाद हुआ है। टांक को कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल किया गया है।
जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद अश्क अली चुनाव प्रचार के सिलसिले में ही जयपुर से फतेहपुर की और जा रहे थे, तभी उनकी कार का टायर अचानक से फट गया, जिसके बाद ड्राइवर स्टेयरिंग से संतुलन खो बैठा और कार पलटी खा गई।
बताया गया है कि हादसा होने के बाद पूर्व सांसद टांक को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर के लिए भेज दिया।
गौरतलब है कि पूर्व सांसद इन दिनों कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर हैं। टांक पूर्व में मंत्री और राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं। वे पूर्व में राजस्थान विधान सभा में फतेहपुर से विधायक भी रह चुके हैं।


No comments