Breaking News

एसीबी की बड़ी कार्रवाई, थानेदार 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

श्रीगंगानगर/जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को माणक चौक थाने के एएसआई को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। यह एएसआई मारपीट के मामले को रफा—दफा करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। एसीबी टीम एएसआई को गिरफ्तार कर मुख्यालय ले आई है। यहां उससे पूछताछ की जाएगी।
एसीबी अधिकारियों के अनुसार परिवादी अभिषेक सोनी ने माणक चौक थाने के एएसआई रघुवीर सिंह के विरुद्ध शिकायत दी थी। जिसके अनुसार मारपीट के मामले में रफा—दफा करने के एवज में एएसआई रघुवीर सिंह 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। पीडि़त की शिकायत पर एसीबी टीम ने थानेदार को ट्रेप करने की योजना बनाई। जब सोमवार को पीडि़त थानेदार को 25 हजार रुपए की रिश्वत देने थाने पहुंचा। इसी दौरान एसीबी ने कार्रवाई करते हुए थानेदार रघुवीर सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम एएसआई को गिरफ्तार कर मुख्यालय ले आई है। यहां उससे पूछताछ की जाएगी।


No comments