Breaking News

सामान्य पर्यवेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

- मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारम्भ
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। लोकसभा चुनाव के दौरान आगामी छह मई को मतदान करवाने के लिए गठित मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण शुक्रवार को डीएवी शिक्षण संस्थान में प्रारम्भ हुआ। भारत निर्वाचन आयोग के लगाए गए सामान्य पर्यवेक्षक एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन तथा जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने निरीक्षण किया।
प्रशिक्षण स्थल पर लगभग 300 मतदान दलों को ईवीएम व वीवीपेट तथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान विभिन्न प्रपत्रों की पूर्ति के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पांच-पांच के समूह में अलग-अलग प्रायोगिक तथा सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को प्रशिक्षण दिया गया।
सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. जैन तथा जिला निर्वाचन अधिकारी  नकाते ने अधिकांश काउंटरों पर जाकर प्रशिक्षण की व्यवस्था को देखा तथा प्रशिक्षण ले रहे मतदान दलों से प्रशिक्षण के संबंध में विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे। द्वितीय प्रशिक्षण एक मई तक चलेगा। इस अवसर पर राजस्व अपील अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. हरितिमा, प्रबंध निदेशक सहकारिता भूपेन्द्र ज्याणी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सोनी, मदनलाल सोनी सहित चुनाव के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी उपस्थित थे।


No comments