Breaking News

मोदी को रोकने के लिए राजनीतिक-सामाजिक षड्यंत्र : बाबा रामदेव

- हो रही विदेशी फंडिंग
नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने पटना में कहा कि इस वर्ष हो रहा लोकसभा चुनाव देश के आने वाले 50 साल का भविष्य तय करेगा। शुक्रवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अपने संबोधन में बाबा रामदेव ने कहा कि भारत बदल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव बढ़ा है। देश-दुनिया में मोदी के किए कार्यों का जिक्र किया जा रहा है। देश का भविष्य मोदी के हाथ में है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी को रोकने के लिए विदेशी ताकतें भी लगी हुई हैं। योगगुरु रामदेव ने कहा कि मोदी जी को हराने के लिए बहुत सारे राजनीतिक-सामाजिक षडयंत्र हो रहे हैं और इसके लिए विदेशी फंडिंग हो रही है। उन्होंने दावा किया कि हमारे देश की खिलाफत करने वाली ताकतें और हमारे दुश्मन देश ये कर रहे हैं। रामदेव ने कहा कि मोदी जी तो विचार से, भाव से, स्वभाव और संस्कार से फकीर हैं, लेकिन वह भविष्य ही नहीं बल्कि भारत की तकदीर और तस्वीर भी हैं। उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश के आने वाले 50 वर्षों की रणनीति तय करने वाला चुनाव है इसलिए हमारी बड़ी भागीदारी है। हमें अब मौन नहीं बैठना है। हमें मुखर होना होगा।


No comments