Breaking News

सितम्बर में होगा सुखमनी सेवा सोसायटी का तीन दिवसीय समागम

- देशभर से शामिल होगी सिख संगत
श्रीगंगानगर। जगत गुरू श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर पूरे विश्व में संचालित श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी का 46 वां अन्तर्राष्ट्रीय तीन दिवसीय वार्षिक समागम 20 से 22 सितम्बर को विशाल स्तर पर रामलीला ग्राउंड श्रीगंगानगर में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी व सिख धर्म प्रचार कमेटी, श्री अमृतसर साहिब के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में स्थानीय गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटियों, स्त्री सत्संग सभा तथा समूह संगत का सहयोग भी रहेगा। शनिवार को पत्रकार वार्ता में सोसायटी के सेवादार सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि इससे पूर्व सन 2004 में श्रीगंगानगर में 31 वां वार्षिक समागम करवाया गया था। इस बार  इस कार्यक्रम में पूरे देश के विभिन्न राज्यों की श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटियों से जुड़ी गुरूनाम लेवा संगत सहित गुरुघर से जुड़ी संगत शामिल होगी।
प्रेस कांफ्रेंस में सोसाइटी के संरक्षक स. अवतार सिंह टक्कर ने बताया कि समागम में तीनों दिन कथा-कीर्तन के अलावा होम्योपैथिक,  एलोपैथिक चिकित्सा व रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे तथा बच्चों की गुरबाणी से संबंधित प्रतियोगिताएं होंगी। 21 सितम्बर को 5 प्यारों की अगुवाई में अमृत संचार कार्यक्रम होगा।


No comments