Breaking News

रुपए ले लिए, कार नहीं दी, चैक बैंक में भी लगा दिए

श्रीगंगानगर। एक महिला के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में सदर पुलिस ने डीटीओ एजेंट सहित दो जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज किया है।
जांच अधिकारी एसआई सुशीला ने बताया कि सुखविन्द्र कौर पत्नी लक्खा सिंह मजहबी सिख निवासी वार्ड नम्बर 9 शक्तिनगर ने इस्तगासे में बताया कि डीटीओ ऑफिस के एजेंट बिट्टू सचदेवा व खान मोहम्मद निवासी 5 ए मौजपुरा ने इंडिका कार दिलाने के लिए उससे 40 हजार रुपए ले लिए।
आरोपियों ने कहाकि शेष रकम फायनेंस करवा देंगे। इसके बदले में पांच खाली चैक प्राप्त कर लिए। आरोपियों ने उन्हें कार भी नहीं दी और रुपया भी वापिस नहीं लौटाया। आरोपियों ने उसके द्वारा दिए खाली चैकों में से एक चैक में एक लाख व दूसरे चैक में दो लाख 50 हजार रुपए भर कर बैंक में लगा दिया।
दोनों चैक डिस्ऑनर होने पर उसके खिलाफ अदालत में केस लगा दिया गया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हकीकत जानने का प्रयास किया जा रहा है।


No comments