Breaking News

धरना लगाकर जताया कृषि जिंसों के परिवहन के खिलाफ रोष

श्रीगंगानगर। नई धानमंडी से कृषि जिंसों के परिवहन के खिलाफ गुरूवार को जय किसान ट्रक यूनियन संघ ने विरोध जताया।
रोषस्वरूप संघ पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने नई धानमंडी का गेट नंबर 3 बंद कर धरना लगा दिया।
सूचना मिलने पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसपी को सौंपे ज्ञापन में जय किसान ट्रक यूनियन संघ के प्रदीप पंडित कश्मीरी, हेमराज चौधरी और संतराम जाखड़ ने बताया कि इन दिनों धानमंडी से कृषि जिंसों का टै्र्रक्टर-ट्रॉलियों के जरिए नियम विरूद्ध परिवहन हो रहा है। इन ओवर लोडेड टै्रक्टर-ट्रॉलियों से सड़क दुर्घटना की आशंका है। इसलिए इनके परिवहन पर रोक लगाई जाए।


No comments