खरीद सीजन के मद्देनजर पर्याप्त व्यवस्थाएं करे मंडी समिति
श्रीगंगानगर। दी गंगानगर टे्रडर्स एसोसिएशन ने श्रीगंगानगर कृषि उपज मंडी समिति से मंडी परिसर में खरीद सीजन के मद्देनजर पर्याप्त व्यवस्थाएं करने की मांग की है।
एसोसिएशन सचिव विनय जिन्दल ने श्रीगंगानगर कृषि उपज मंडी समिति सचिव शिवसिंह भाटी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि रबी सीजन के चलते 1 अप्रेल से मंडी में सरसों, गेहूं की सरकारी खरीद शुरु हो जाएगी। इनके साथ-साथ अन्य कृषि जिंसों की आवक होने से मंडी परिसर में प्रतिवर्ष व्यवस्थाएं गड़बड़ा जाती हैं। इसलिए समय रहते मंडी के तीनों ब्लॉकों में प्रतिदिन सफाई व्यवस्था, छोटे-बड़ों नालों की सफाई, चौकीदारी, विद्युत, यातायात व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों का संचालन, कवर्ड में एलईडी बल्ब, कम्प्यूटर कांटों और कट्टों की सलाई मशीनों के लिए जगह-जगह प्लग लगवाने, कंैटीन में सफाई व्यवस्था सहित आवक बढऩे पर मुख्य मार्ग से रेहडिय़ों को हटवाने की व्यवस्था की जाए।
एसोसिएशन सचिव विनय जिन्दल ने श्रीगंगानगर कृषि उपज मंडी समिति सचिव शिवसिंह भाटी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि रबी सीजन के चलते 1 अप्रेल से मंडी में सरसों, गेहूं की सरकारी खरीद शुरु हो जाएगी। इनके साथ-साथ अन्य कृषि जिंसों की आवक होने से मंडी परिसर में प्रतिवर्ष व्यवस्थाएं गड़बड़ा जाती हैं। इसलिए समय रहते मंडी के तीनों ब्लॉकों में प्रतिदिन सफाई व्यवस्था, छोटे-बड़ों नालों की सफाई, चौकीदारी, विद्युत, यातायात व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों का संचालन, कवर्ड में एलईडी बल्ब, कम्प्यूटर कांटों और कट्टों की सलाई मशीनों के लिए जगह-जगह प्लग लगवाने, कंैटीन में सफाई व्यवस्था सहित आवक बढऩे पर मुख्य मार्ग से रेहडिय़ों को हटवाने की व्यवस्था की जाए।
No comments