Breaking News

चिट्टा सहित तीन युवक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। पुरानी आबादी पुलिस ने तीन युवकों को काबू करके उनके कब्जा से हेरोइन (चिट्टा) बरामद की। आरोपियों को आज दोपहर अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा।
सीओ सिटी इस्माइल खां ने बताया कि हवलदार राकेश शर्मा ने हेरोइन तस्करों के बारे में सूचनाएं एकत्रित करके उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इस सूचना पर पुरानी आबादी पुलिस थानाधिकारी दिगपाल सिंह के नेतृत्व में हवलदार राकेश शर्मा, हवलदार सतीश चौहान, कांस्टेबल चन्द्रशेखर, सुभाष धतरवाल कानि,राकेश भुवाल कानि, राकेश कुमार कानि, राजकुमार कानि, सीताराम कानि, चरण सिंह कानि की टीम गठित की गई। टीम ने सोमवार शाम को 28 वर्षीय अजय कुमार पुत्र देवीलाल जाट निवासी उमेवाला थाना गोलूवाला हनुमानगढ ,26 वर्षीय हीरालाल पुत्र हेतराम मेघवाल निवासी 4 सीपीएस मटीलीराठान श्रीगंगानगर, तथा 23 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र बलदेवराज जाट निवासी 9 बीजीडी तहसील विजयनगर श्रीगंगानगर को गिरफ्तार करके 21 ग्राम हेरोइन बरामद की। चिट्टा का वजन करने में इस्तेमाल इलेक्ट्रोनिक कांटा व 8200 रुपए की नगदी बरामद की। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थो की तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करके जांच सदर पुलिस थाना के सीआई राजेश सिहाग को सौंपी गई है। आरोपियों ने हेरोइन के सप्लायरों के बारे में पूछताछ की जा रही है।


No comments