हथकढ़ शराब की इतनी भ_ियां जेसीबी मंगवानी पड़ी
श्रीगंगानगर। गांव 500 एलएनपी द्वितीय में सरकारी जमीन पर हथकढ़ शराब की इतनी भ_ियां मिली कि पुलिस बल को इन्हें ध्वस्त करने के लिए जेसीबी तक मंगवानी पड़ी। पुलिस ने जेसीबी की मदद से करीब डेढ़ दर्जन भ_ियों को तहस-नहस कर दिया। हजारों लीटर लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसार सीओ ग्रामीण कमल कुमार के नेतृत्व में हिन्दुमलकोट पुलिस थाना प्रभारी मज़ीद खान ने पुलिस लाइन से आरएसी जाब्ता, क्यूआरटी टीम के साथ आज सुबह 500 एलएनपी द्वितीय में नहर किनारे दबिश दी। इस दौरान जेसीबी की मदद से डेढ़ दर्जन कच्ची भ_ियों को ध्वस्त कर दिया। मौके पर जमीन में दबाये ड्रमों से करीब 12 हजार लीटर लाहन नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी मजीद खान ने बताया कि मौके पर हथकढ़ शराब नहीं मिली।
छापे की आंशका होने पर मौके पर कोई तस्कर भी हाथ नहीं आया। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में शराब तस्करी होने की आशंका के चलते बड़ी मात्रा में हथकढ़ शराब बनने से पहले ही नष्ट कर दी गई।
जानकारी के अनुसार सीओ ग्रामीण कमल कुमार के नेतृत्व में हिन्दुमलकोट पुलिस थाना प्रभारी मज़ीद खान ने पुलिस लाइन से आरएसी जाब्ता, क्यूआरटी टीम के साथ आज सुबह 500 एलएनपी द्वितीय में नहर किनारे दबिश दी। इस दौरान जेसीबी की मदद से डेढ़ दर्जन कच्ची भ_ियों को ध्वस्त कर दिया। मौके पर जमीन में दबाये ड्रमों से करीब 12 हजार लीटर लाहन नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी मजीद खान ने बताया कि मौके पर हथकढ़ शराब नहीं मिली।
छापे की आंशका होने पर मौके पर कोई तस्कर भी हाथ नहीं आया। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में शराब तस्करी होने की आशंका के चलते बड़ी मात्रा में हथकढ़ शराब बनने से पहले ही नष्ट कर दी गई।
No comments