Breaking News

सभी निर्दलीय विधायकों ने दिखाई एकजुटता कहा, 'हम साथ, साथ हैंÓ

- गांधी से मुलाकात से पहले आपस में की बैठक, कांग्रेस में शामिल नहीं हुए, करते रहेंगे समर्थन
श्रीगंगानगर। राज्य के निर्दलीय विधायकों ने एकजुटता दिखाई है। मंगलवार को कांग्र्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस को समर्थन देने से पूर्व उन्होंने विधानसभा में बैठक की। लगभग डेढ़ घंटे चली बैठक में शामिल 12 विधायकों ने 'हम साथ, साथ हैंÓ का भाव दर्शाया। एक अन्य निर्दलीय विधायक बैठक में शामिल नहीं हो पाए लेकिन उनके भी बाकी निर्दलीयों के साथ होने की बात कही गई। यह भी कहा गया कि वे लोग कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहे, समर्थन देते रहेंगे।
कांग्रेस की सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्पष्ट किया कि निर्दलीय विधायक 'एसोसिएटेड एमएलएÓ रहेंगे। बाद में मुख्यमंत्री ने एक-एक निर्दलीय विधायक का गांधी से परिचय करवाया।
सबसे पहले परिचय गौड़ का ही करवाया गया। गांधी ने उनसे हाथ मिलाया और कुछ देर पकड़े रहे। इस दौरान गौड़ ने उन्हें बताया कि कैसे लगभग पांच दशक पहले उनकी दादी इन्दिरा गांधी से मुलाकात हुई थी, यह सुनकर राहुल मुस्कुराए।
धारीवाल ने लगाया गले
राज्य के मंत्रियों ने निर्दलीय विधायकों के पास जाकर मंच पर गर्मजोशी से मुलाकात की। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने तो गौड़ को गले लगा लिया। गौड़ मंगलवार रात लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री से उनके निवास पर फिर मिले और लोकसभा चुनाव के अलावा विधानसभा क्षेत्र की कई जरूरतों पर चर्चा की।
ये हैं निर्दलीय विधायक
निर्दलीय विधायक श्रीगंगानगर के राजकुमार गौड़, सिरोही के संयम लोढ़ा, खंडेला के महादेव सिंह सहित सुरेश टांक, बाबूलाल नागर, रामकेश मीणा, रामिला खडिय़ा, बलजीत यादव, खुशवीर सिंह, आलोक बेनीवाल,कांतिलाल मीणा, लक्षमण मीणा ने राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस को समर्थन दिया है।
...हमें चाहिए सिर्फ विकास
निर्दलीय विधायकों ने बैठक में कहा कि सरकार को उनका सहयोग चाहिए और उनको अपने क्षेत्र का सिर्फ विकास चाहिए। इन्होंने आपसी एकजुटता को इसी तरह बनाए रखने पर बल दिया। माना जा रहा है कि इससे कांगे्रस को लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आगे राज्य सभा चुनाव में इनकी काफी मदद मिलेगी।
बढ़ जाएगी काम करने की शक्ति-गौड़
निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष पार्टी को फिर से समर्थन
दोहराने से निश्चित रूप से उनके काम करने की शक्ति बढ़ जाएगी। खुद मुख्यमंत्री ने 'एसोसिएटेड एमएलएÓ  बोलकर जता दिया है कि न केवल पूरी तवज्जो मिलेगी, अपेक्षित सारे काम होंगे।


No comments