Breaking News

नहीं पूरे हो रहे 'वो सात दिनÓ

- सीवरेज के लिए तोड़ी एसएसबी रोड का मामला
श्रीगंगानगर। सीवरेज के लिए तोड़ी गई एसएसबी रोड़ का भी ठेकेदार फर्म एलएंडटी सुध नहीं ले रही। शहर के लोग सीवरेज कार्य के लिए तोड़ी गई सड़क से परेशान हैं।
ठेकेदार फर्म की लापरवाही के कारण उड़ रही धूल-मिट्टी में नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हो गए है। सीवरेज के लिए सड़क पर किए गए गड्ढों में पाइप लाइन लीक होने से पानी व कीचड़ की स्थिति रहती है। एलएंडटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गुरुनाथन ने पिछले दिनों 7 दिन में सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था। यह सात दिन एक पखवाड़ा बाद भी पूरे नहीं हुए हैं। एसएसबी रोड़ के दुकानदारों ने एलएंडटी कंपनी की लापरवाही और काम में लेटलतिफी की शिकायत कई बार जिला प्रशासन से भी की है लेकिन प्रशासन भी आरयूआईडीपी और एलएंडटी से समय पर काम पूरा करवाने में नाकाम हो रहा है।
मीरा चौक से शिव मंदिर के आगे से होते हुए 100 फिट रोड़ तक  यूआईटी ने करीब 8 माह पहले कारपेट रोड बनाई थी। तीन महीने बाद ही सीवरेज कार्य के लिए इस नई सड़क को खोद दिया गया।  आज तक यह काम पूरा नहीं हुआ है। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एलएंडटी पर जानबूझकर काम में देरी के आरोप लगाए हैं ताकि परेशान जनता गुणवत्ताहीन कार्य देखकर भी खामोश रहे।


No comments