Breaking News

भाजपा के बिना मेरा जीवन शून्य

- नामांकन से पहले रैली में बोले अमित शाह
गांधीनगर। गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अहमदाबाद के नारणपुरा में जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जिस सीट से अटल बिहारी वाजपेयीजी सांसद रहे, लाल कृष्ण आडवाणी सांसद रहे, जहां से मैं विधायक रहा, वहीं से आज लोकसभा का उम्मीदवार बनने जा रहा हूं। आप सबसे अपील है कि गुजरात की सभी 26 सीटों पर जीत दिलाएं और अपने इस बेटे को भी जिताकर संसद पहुंचाएं।
संबोधन से पहले शाह ने भारत माता की जयकार लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर दौरे पर हैं, जयकारा इतने जोर से लगाएं ताकि उन तक आपकी आवाज पहुंचे। उन्होंने कहा कि 1982 में एक बूथ अध्यक्ष के रूप में मैंने काम शुरू किया था। दीवारों पर पोस्टर साटते-साटते, क्षेत्र में पर्चा बांटते-बांटते विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने मुझे पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि मुझमें से भाजपा को निकाल दो तो शून्य बचता है। मैंने जो कुछ भी किया देश के लिए, भाजपा की ही देन है। अंत में उन्होंने फिर एक बार, मोदी सरकार का नारा लगाया और लोगों से भी लगवाया।


No comments