ड्रेसिंग रूम में एक-दूसरे के साथ 'मस्ती, करते पकड़े गए स्टोइनिस और जंपा
नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी ने क्रिकेट या दूसरे खेलों को जहां ज्यादा निष्पक्ष बनाया है, वहीं इसे ज्यादा मनोरंजक भी बना दिया है. क्रिकेट की बात करें तो मैदान पर लगे कैमरों ने अंपायरों का काम काफी आसान कर दिया है. लेकिन इन्हीं कैमरों में कई बार ऐसे पल कैद हो जाते हैं, जो दर्शकों को खेल के इतर मनोरंजन करते हैं. ऐसा ही एक पल ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम का कैद हुआ है, जिसमें उसके दो खिलाड़ी आपस में मस्ती कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में वनडे सीरीज खेल रही है. यूएई में खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बैटिंग कर रही थी, तब ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और स्पिनर एडम जंपा ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे.
No comments