Breaking News

दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस आईपीएल के 12वें सत्र के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़ गए हैं। मौरिस सोमवार शाम को टीम के साथ जुड़े थे लेकिन उन्हें मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। दिल्ली को इस मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मौरिस का आईपीएल में यह छठा साल है। दिल्ली टीम ने 2019 की नीलामी से पहले मौरिस को रिटेन किया था। मौरिस ने आईपीएल के अपने सफर की शुरूआत चेन्नई टीम के साथ की थी और फिर वह राजस्थान रायल्स का भी हिस्सा रहे थे। लेकिन उसके बाद से वह दिल्ली की टीम में बराबर बने हुए हैं। डैथ ओवरों में अपनी सटीक यार्कर के लिए मशहूर मौरिस ने अब तक आईपीएल में 52 मैचों में 485 रन बनाने के अलावा 56 विकेट लिए हैं। वह पिछले सत्र में चार मैचों में ही खेल पाए थे।

No comments