Breaking News

आज से महंगा हुआ हार्ट स्टंट डलवाना

नई दिल्ली। अब आपके लिए दिल का इलाज कराना भी महंगा हो जाएगा. सरकार ने स्टेंट की अधिकतम कीमत में बदलाव किया है, जिसके कारण अब स्टेंट 1 अप्रैल (सोमवार) से करीब 2 हजार रुपये महंगी कीमत पर मिलेगा. राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने सभी स्टेंट निर्माता कंपनियों के साथ बैठक के बाद स्टेंट की नई कीमतें तय कर थोड़ी राहत जरूर दी है. बताया जा रहा है कि सरकार लंबे समय से विदेशी कंपनियों का दबाव झेल रही है. नियमानुसार करीब 10 फीसदी की बढ़त कंपनियों को राहत दे सकती है.  दिल की धमनियों में ब्लॉकेज को दूर करने के लिए कोरोनरी स्टेंट का इस्तेमाल किया जाता है.

No comments