फिल्म पूरी तरह रविन्द्र पर आधारित लेकिन कौशिक को क्रेडिट नहीं
- जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'रॉ-रोमियो अकबर वॉल्टरÓ विवादों मेंं
- कौशिक के परिजन जांबाज जासूस को क्रेडिट न दिए जाने से नाराज
श्रीगंगानगर। जॉन अब्राहम की फिल्म अपकमिंग फिल्म 'रॉ-रोमियो अकबर वॉल्टरÓ विवादों मेंं आ गई है। श्रीगंगानगर निवासी जांबाज जासूस रविन्द्र कौशिक के परिजनों ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया है कि यह फिल्म पूरी तरह रविन्द्र कौशिक की कहानी पर आधारित है लेकिन इस फिल्म मेें कौशिक को क्रेडिट नहीं दिया गया है। यह फिल्म पांच अप्रेल को रिलीज होने जा रही है।
रविन्द्र कौशिक के परिजनों का कहना है कि फिल्म निर्माताओं ने रविन्द्र कौशिक पर आधारित फिल्म बनाई है लेकिन कौशिक को क्रेडिट देने की बात को नजरअंदाज कर दिया गया है।
कौशिक परिजनों का कहना है कि फिल्म के निर्माताओं को चाहिए कि वे फिल्म में इसकी कहानी रविन्द्र कौशिक की कहानी पर आधारित होने की क्रेडिट लाइन दें या फिल्म के टाइटिल के साथ इस आशय का क्रेडिट दें।
गौरतलब है कि अब तक इस फिल्म का जो भी प्रचार हुआ है, उसमें इसे एक सच्चे जासूस की कहानी पर आधारित बताई जा रही है। यह एक ऐसे भारतीय जासूस की कहानी है, जिसने पाकिस्तान की सेना में शामिल होकर हिंंदुस्तानी सेना के लिए काम किया था। पूरी फिल्म की स्पाई थ्रिलर के दिलेर मिशन पर बनी है।
फिल्म की कहानी 70 के दशक की है। फिल्म की शूटिंग नेपाल, गुलमर्ग और श्रीनगर में हुई है। फिल्म के प्लॉट में पाकिस्तान भी अहम किरदार निभाता है, उन हिस्सों की शूटिंग के लिए गुजरात में पाकिस्तान का सेट बनाया गया।
इस फिल्म में जॉन के साथ मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और सुचित्रा कृष्णमूर्ति जैसे एक्टर्स दिखाई देंगे। सुचित्रा तकरीबन दस साल बाद किसी फिल्म में दिखने जा रही हैं।
- कौशिक के परिजन जांबाज जासूस को क्रेडिट न दिए जाने से नाराज
श्रीगंगानगर। जॉन अब्राहम की फिल्म अपकमिंग फिल्म 'रॉ-रोमियो अकबर वॉल्टरÓ विवादों मेंं आ गई है। श्रीगंगानगर निवासी जांबाज जासूस रविन्द्र कौशिक के परिजनों ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया है कि यह फिल्म पूरी तरह रविन्द्र कौशिक की कहानी पर आधारित है लेकिन इस फिल्म मेें कौशिक को क्रेडिट नहीं दिया गया है। यह फिल्म पांच अप्रेल को रिलीज होने जा रही है।
रविन्द्र कौशिक के परिजनों का कहना है कि फिल्म निर्माताओं ने रविन्द्र कौशिक पर आधारित फिल्म बनाई है लेकिन कौशिक को क्रेडिट देने की बात को नजरअंदाज कर दिया गया है।
कौशिक परिजनों का कहना है कि फिल्म के निर्माताओं को चाहिए कि वे फिल्म में इसकी कहानी रविन्द्र कौशिक की कहानी पर आधारित होने की क्रेडिट लाइन दें या फिल्म के टाइटिल के साथ इस आशय का क्रेडिट दें।
गौरतलब है कि अब तक इस फिल्म का जो भी प्रचार हुआ है, उसमें इसे एक सच्चे जासूस की कहानी पर आधारित बताई जा रही है। यह एक ऐसे भारतीय जासूस की कहानी है, जिसने पाकिस्तान की सेना में शामिल होकर हिंंदुस्तानी सेना के लिए काम किया था। पूरी फिल्म की स्पाई थ्रिलर के दिलेर मिशन पर बनी है।
फिल्म की कहानी 70 के दशक की है। फिल्म की शूटिंग नेपाल, गुलमर्ग और श्रीनगर में हुई है। फिल्म के प्लॉट में पाकिस्तान भी अहम किरदार निभाता है, उन हिस्सों की शूटिंग के लिए गुजरात में पाकिस्तान का सेट बनाया गया।
इस फिल्म में जॉन के साथ मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और सुचित्रा कृष्णमूर्ति जैसे एक्टर्स दिखाई देंगे। सुचित्रा तकरीबन दस साल बाद किसी फिल्म में दिखने जा रही हैं।
No comments