शीतला माता की पूजा के साथ बासोड़ा पर्व प्रारम्भ
- अष्टमी तक चलेगा मेला
श्रीगंगानगर। शरद ऋतु की विदाई के साथ ही आठ दिनों तक चलने वाला माता शीतला का बास्योड़ा पर्व शुरू हो गया है। पर्व के दौरान शीतला अष्टमी तक श्रद्धालु प्रतिदिन सुबह शीतला मंदिर पहुंचकर अराधना करेंगे। पहले दिन भी तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालुओं ने ई ब्लॉक स्थित शीतला माता वाटिका पहुंच कर विधिविधान पूर्वक पूजा की। श्रद्धालुओं ने जल, ठंडी-मीठी रोटी, हल्दी, चावल, दही आदि शीतल तासीर के पकवान अर्पित किए। बाद में कथा सुनी व सुनाई गई।
इससे पहले बासड़ा पर्व मेला की शुरुआत रविवार शाम को हुआ। विधायक राजकुमार गौड़, समिति अध्यक्ष राजकुमार जैन ने शीतला माता को हल्दी का तिलक कर ध्वजा पूजन करवाया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर उद्योगपति विजय गोयल, रवि गोटेवाला, पवन सिंघल, तहसीलदार स्वाति गुप्ता, एडवोकेट नरेश गुप्ता, पवन सरना, एड. राधेश्याम गोयल, सुभाष शेरेवाला, सत्यप्रकाश मोदी, मुकेश सिंघल, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जवाहरनगर सैक्टर नम्बर 6 स्थित शीतला माता पार्क व मंदिर, पुरानी आबादी स्थित शीतला मातामंदिर, नई धानमण्डी स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में भी बासोड़ा पर्व की शुरुआत शीतलामाता की आराधना के साथ हो गई है। मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का पहुंच कर धोक लगाई।
श्रीगंगानगर। शरद ऋतु की विदाई के साथ ही आठ दिनों तक चलने वाला माता शीतला का बास्योड़ा पर्व शुरू हो गया है। पर्व के दौरान शीतला अष्टमी तक श्रद्धालु प्रतिदिन सुबह शीतला मंदिर पहुंचकर अराधना करेंगे। पहले दिन भी तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालुओं ने ई ब्लॉक स्थित शीतला माता वाटिका पहुंच कर विधिविधान पूर्वक पूजा की। श्रद्धालुओं ने जल, ठंडी-मीठी रोटी, हल्दी, चावल, दही आदि शीतल तासीर के पकवान अर्पित किए। बाद में कथा सुनी व सुनाई गई।
इससे पहले बासड़ा पर्व मेला की शुरुआत रविवार शाम को हुआ। विधायक राजकुमार गौड़, समिति अध्यक्ष राजकुमार जैन ने शीतला माता को हल्दी का तिलक कर ध्वजा पूजन करवाया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर उद्योगपति विजय गोयल, रवि गोटेवाला, पवन सिंघल, तहसीलदार स्वाति गुप्ता, एडवोकेट नरेश गुप्ता, पवन सरना, एड. राधेश्याम गोयल, सुभाष शेरेवाला, सत्यप्रकाश मोदी, मुकेश सिंघल, आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जवाहरनगर सैक्टर नम्बर 6 स्थित शीतला माता पार्क व मंदिर, पुरानी आबादी स्थित शीतला मातामंदिर, नई धानमण्डी स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में भी बासोड़ा पर्व की शुरुआत शीतलामाता की आराधना के साथ हो गई है। मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं का पहुंच कर धोक लगाई।
No comments