नए नियमों से कम होगा उपभोक्ताओं का टीवी बिल: ट्राई चेयरमैन
नई दिल्ली। टीवी चैनलों के नए नियम से डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स उपभोक्ताओं का टीवी बिल नहीं बढ़ेगा, क्योंकि इससे उन्हें चुनिंदा चैनल देखने की आजादी मिलती है। ट्राई के चेयरमैन आर. एस. शर्मा ने मंगलवार को यह बात कही। एक अप्रैल से उपभोक्ता सिर्फ उन्हीं चैनलों के लिए भुगतान करेंगे जो वह देखना चाहते हैं, क्योंकि नए नियम के मुताबिक अब ऑपरेटर्स उन्हें उन चैनलों को देखने और उनका भुगतान करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है, जो वह नहीं देखना चाहते हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा चैनलों की कीमत को लेकर जारी नए नियम के मुताबिक, ब्रॉडकास्टर्स, डिस्ट्रिब्यूटर्स और केबल टेलिविजन ऑपरेटर्स को हर चैनल की अलग-अलग कीमत तय करनी है, जो 19 रुपये से अधिक नहीं हो सकती। शर्मा ने कहा कि ट्राई आंकड़ों को इक_ा करने का काम कर रहा है, जिससे पता चलेगा कि नए नियम से डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स उपभोक्ताओं का मासिक बिल नहीं बढ़ा है।
No comments