Breaking News

एयरबस को चीन ने 300 नए विमानों का दिया ऑर्डर

नई दिल्ली। पांच महीने से भी कम वक्त में बोइंग 737 मैक्स के साथ दो भीषण हादसे के बाद संकटों से जूझ रही दिग्गज विमान निर्माता कंपनी बोइंग को उसकी प्रतिद्वंद्वी यूरोपीय कंपनी एयरबस ने जोर का झटका दिया है। एयरबस ने चीन को 300 विमान बेचने के सौदे की घोषणा की है। यह सौदा बोइंग के ताबूत की अंतिम कील साबित हो सकता है, क्योंकि इसका सबसे ज्यादा बिकने वाला विमान 737 मैक्स ही है, जिसके उड़ान पर लगभग दुनियाभर में प्रतिबंध लग चुका है। ग्राहकों का भरोसा अब बोइंग 737 मैक्स विमानों से उठ चला है, जिसके कारण वे अब एयरबस पर फोकस कर रहे हैं। सीएनएन ने एयरबस का हवाला देते हुए कहा कि सौदे पर हस्ताक्षर चीन के राष्ट्रपित शी जिनपिंग के फ्रांस दौरे के दौरान किया गया। बयान के मुताबिक, इस ऑर्डर के तहत ए320 फैमिली के 290 विमान और ए350 फैमिली के 10 विमान चीन को बेचे जाएंगे। साथ ही, यह भी कहा गया है कि यह सौदा चीन के बेहद तेजी से बढ़ते विमानन बाजार से भारी मांग का संकेत है। एयरबस ने सौदे की कुल रकम और इससे जुड़ी अधिक जानकारियों का खुलासा नहीं किया।

No comments