Breaking News

एलएंडटी इंफोटेक को रोकने के लिए शेयर बायबैक करेंगे माइंडट्री के प्रमोटर!

बेंगलुरु/मुंबई। सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनी माइंडट्री माइंडट्री ने शेयर बायबैक पर विचार करने के लिए इस हफ्ते बोर्ड मीटिंग बुलाई है। कंपनी दरअसल मुंबई की एलएंडटी इंफोटेक को यह मौका नहीं देना चाहती है कि वह इसके जबरन अधिग्रहण की कोशिश करे। माइंडट्री ने शेयर बाजारों को बता दिया है कि उसकी बोर्ड मीटिंग 20 मार्च को होगी, जिसमें शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा। बेंगलुरु की इस कंपनी ने इससे पहले 2017 में बायबैक किया था। ऐसी रिपोट्र्स आई थीं कि एलएंडटी इंफोटेक टेकओवर की कोशिश कर सकती है। इनमें कहा गया था कि वह माइंडट्री के स्ट्रैटेजिक इनवेस्टर वी जी सिद्धार्थ के शेयर खरीदकर ऐसा कर सकती है। सिद्धार्थ कैफे कॉफी डे ग्रुप के फाउंडर हैं। यह खबर भी आई थी कि सिद्धार्थ अपने 21 प्रतिशत शेयर बेचने के लिए एलएंडटी इंफोटेक से डील पक्की करने वाले हैं। यह भारत में संभवत: पहला मौका है, जब टारगेट कंपनी संभावित टेकओवर का मुकाबला बायबैक से करने जा रही है। माइंडट्री के इस कदम से उसके शेयर खरीदने वालों की लागत बढ़ जाएगी और खरीदारी के लिए उपलब्ध शेयरों की संख्या भी कम हो जाएगी। प्राइस के आधार पर यह निवेशकों के लिए भी एक सिग्नल होगा कि उन्हें आगे बढ़कर चुनौती देने वाली बोली लगानी होगी। इंफोसिस के फॉर्मर बोर्ड मेंबर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वी बालाकृष्णन ने कहा, 'किसी बड़े निवेशक की ओर से ट्रांजैक्शन पर बातचीत होने के दौरान बायबैक होना अस्वाभाविक है। इससे यह पता चल रहा है कि मैनेजमेंट और बड़े शेयरहोल्डरों की चाहत एक जैसी नहीं है। उन्होंने कहा, 'बायबैक की घोषणा होने पर खरीदार के लिए ट्रांजैक्शन कॉस्ट बढ़ जाएगी। यह काफी अस्वाभाविक कदम है। माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स के लिए रियलाइजेशन हो सकता है कि बढ़ जाए और एलएंडटी इंफोटेक अगर तब भी खरीदना चाहेगी तो उसे ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।





   

No comments