वल्र्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे डुमिनी
जोहानिसबर्ग। साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जे. पी डुमिनी ने इंग्लैंड में होने वाले आगामी वल्र्ड कप के बाद वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2017 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके डुमिनी हालांकि टीम के लिए टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। डुमिनी ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों में मुझे अपने करियर का फिर से आकलन करने और भविष्य में कुछ लक्ष्यों को पूरा करने का मौका मिला। मैं साउथ अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट खेलने को उपलब्ध रहूंगा, लेकिन मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं जो कि मेरी प्राथमिकता है।

No comments