Breaking News

आईपीएल मैच के टिकटों में 11.62 करोड़ रुपए की धांधली

नई दिल्ली। राजस्थान के स्टेट डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने शुक्रवार को जयपुर में आईपीएल मैचों के टिकट में बड़ी धांधली का खुलासा किया है. एसडीआरआई ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित आईपीएल मैचों में टिकटों पर 11.62 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की धांधली पकडऩे का दावा किया है. इंटेलिजेंस टीम ने जांच में यह खुलासा किया है कि 2018 में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित आईपीएल मैच के दौरान भारी संख्या में टिकिट वितरित किए गए. आईपीएल अथ्योरिटी द्वारा जारी किए गए इन टिकिटों में से कॉम्पलिमेन्ट्री टिकट्स पर 28 फीसदी के हिसाब जीएसटी की टेक्स कर अपवंचना की है. एसडीआरआई की जांच में खुलासा हुआ है कि आईपीएल मैच के आयोजनकर्ता मैसर्स रॉयल मल्टी स्पोटर्स प्रा.लि. द्वारा फ्रेंचाईजी कम्पनी राजस्थान रॉयल्स के द्वारा 11 अप्रेल से 19 मई 2018 के दौरान कुल सात मैच का आयोजन किया गया.


No comments