Breaking News

अस्पताल में भर्ती अधेड़ ने दम तोड़ा

- पुलिस परिजनों की तलाश में
श्रीगंगानगर। जिला अस्पताल में उपचाराधीन एक अधेड़ ने दम तोड़ दिया। सदर पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है। शव को जिला अस्पताल के मुर्दा घर में रखवाया गया है। एएसआई राजेन्द्र बारहठ ने बताया कि 16 मार्च को जिला अस्पताल में भर्ती हुए अधेड़ की मौत हो गई। उसने अस्पताल में अपना नाम राजू साहू पुत्र कपिल साहू निवासी वार्ड नम्बर 45 गुरूनानक बस्ती लिखवाया था। अस्पताल से राजू साहू की मौत की सूचना मिलने पर उन्होंने पते पर परिजनों  की तलाश की, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। मृतक की देखभाल करने भी अस्पताल में कोई नहीं आया था। वह काफी समय से बीमार था। किसी ने उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया था।  मृतक की फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने परिजनों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


No comments