Breaking News

पति की मौत के बाद मानसिक परेशान थी, मौत को गले लगाया

हनुमानगढ़। पति की मौत के बाद मानसिक रूप से परेशान वृद्धा ने गांव की डिग्गी में कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना गोगामेड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव नेठराना की है।
पुलिस के अनुसार मृतका 58 वर्षीय मंगला देवी पत्नी प्रताप उर्फ चोखाराम जाट निवासी नेठराना था। उसके पुत्र आत्माराम की सूचना पर मर्ग दर्ज की गई है। आत्माराम ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पूर्व उसके पिता का देहांत हो गया था।
इसके बाद से उसकी मां मंगला देवी मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। मानसिक परेशानी के चलते उसकी मां ने गांव में स्थित पानी की सार्वजनिक डिग्गी में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था।


No comments