हेरोइन और हथियारों समेत विक्की वल्र्ड गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
तरनतारन। पुलिस ने विक्की वल्र्ड गिरोह के तीन बदमाशों को बुधवार को गिरफ्तार किया। इनमें एक महिला भी शामिल है। उनके पास से ढाई किलो हेरोइन, 1।83 लाख रुपये, दो पिस्टल, 13 कारतूस और दो मैगजीन बरामद हुई। तरनतारन के एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पुलिस रिकॉर्ड में नामी तस्कर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की वल्र्ड के गिरोह के पांच बदमाश पंजाब में बड़े स्तर पर हेरोइन बेचने का काम कर रहे हैं। उन्होंने हथियारों के बल पर लोगों को डरा धमका कर कई तरह की वारदात को भी अंजाम दिया है। उनके गिरोह में एक महिला भी शामिल है। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान बिना नंबर की क्रेटा कार में सवार तीनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान रिशु उर्फ बाबा, प्रेम सिंह उर्फ प्रेमा और मनदीप कौर उर्फ मीनू के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह को पकडऩे के लिए एसपी इंवेस्टिगेशन हरदीप सिंह, सीआईए स्टाफ इंस्पेक्टर पाल सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई।
No comments