Breaking News

अंपायर ने मलिंगा की 'नो-बॉल°कर दी मिस, दिग्गज बोले- अक्षम्य गलती

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का एक मुकाबला बेंगलुरु में गुरुवार रात खेला गया। यह मैच मुंबई इंडियंस ने 6 रनों से जीता। इस जीत में एक बड़ा विवाद भी हुआ। दरअसल, मैच की आखिरी गेंद पर बैंगलोर को जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी। मलिंगा की गेंद पर शिवम दुबे ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला। बैंगलोर के बल्लेबाजों ने रन नहीं दौड़ा, लेकिन रीप्ले में देखा गया कि मलिंगा का पैर क्रीज से आगे बढ़ा हुआ था। यानी वह एक नो-बॉल थी, लेकिन अंपायर ने इसे नोटिस नहीं किया। इस पर दोनों टीमों के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।


No comments