घरेलू हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
-हैंडबैग के साथ यात्रा करने पर मिलेगी चेक-इन से मुक्ति
नई दिल्ली। फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करने वाले घरेलू यात्री जल्द ही काउंटर एक्सप्रेस में 'एक्सप्रेस चेक-इन से बच सकेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने तक, दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास टर्मिनल सैकिंड में पहली ऐसी सुविधा तैयार होगी, जहां से गोएयर और इंडिगो और स्पाइसजेट की कुछ घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं। इसके बाद, टर्मिनल फस्र्ट और थर्ड भी जल्द ही यह सुविधा शुरू करेंगे। आपको बता दें कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर संसाधनों की कमी के चलते चेक- इन काउंटरों पर भारी भीड़ जमा हो जाती है जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। ताकि चेक- इन काउंटर पर ज्यादा भीड़ जमा ना हो सके। दिल्ली में 1.4 लाख घरेलू यात्री हैं और उनमें से 40 प्रतिशत अपने चेक-इन बैग के साथ यात्रा नहीं करते हैं। गौरतलब है कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2017 में ही इस सुविधा को शुरू कर दिया गया था। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारी ने ञ्जह्रढ्ढ रिपोर्ट में कहा, हमने डिपार्चर लेवल के टर्मिनल एंट्री प्वाइंट पर एक जगह बनाई है। यह सुविधा घरेलू यात्रियों को चेक-इन क्षेत्र में प्रवेश किए बिना सीधे बोर्डिंग क्षेत्र में जाने के लिए मदद करेगी। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि, इस सुविधा से यात्रियों को केवल चेक-इन में मदद मिलेगी इसके बावजूद यात्रियों को पहले की ही तरह सिक्योरिटी चैकिंग करवानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इससे बार-बार एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों को काफी मदद मिलेगी।
नई दिल्ली। फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करने वाले घरेलू यात्री जल्द ही काउंटर एक्सप्रेस में 'एक्सप्रेस चेक-इन से बच सकेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने तक, दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास टर्मिनल सैकिंड में पहली ऐसी सुविधा तैयार होगी, जहां से गोएयर और इंडिगो और स्पाइसजेट की कुछ घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं। इसके बाद, टर्मिनल फस्र्ट और थर्ड भी जल्द ही यह सुविधा शुरू करेंगे। आपको बता दें कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर संसाधनों की कमी के चलते चेक- इन काउंटरों पर भारी भीड़ जमा हो जाती है जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। ताकि चेक- इन काउंटर पर ज्यादा भीड़ जमा ना हो सके। दिल्ली में 1.4 लाख घरेलू यात्री हैं और उनमें से 40 प्रतिशत अपने चेक-इन बैग के साथ यात्रा नहीं करते हैं। गौरतलब है कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2017 में ही इस सुविधा को शुरू कर दिया गया था। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारी ने ञ्जह्रढ्ढ रिपोर्ट में कहा, हमने डिपार्चर लेवल के टर्मिनल एंट्री प्वाइंट पर एक जगह बनाई है। यह सुविधा घरेलू यात्रियों को चेक-इन क्षेत्र में प्रवेश किए बिना सीधे बोर्डिंग क्षेत्र में जाने के लिए मदद करेगी। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि, इस सुविधा से यात्रियों को केवल चेक-इन में मदद मिलेगी इसके बावजूद यात्रियों को पहले की ही तरह सिक्योरिटी चैकिंग करवानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इससे बार-बार एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों को काफी मदद मिलेगी।
No comments