Breaking News

इंदिरा गांधी नहर में बंदी कल से, हरिके से पानी की आपूर्ति आधी

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। इंदिरा गांधी नहर में बंदी मंगलवार से शुरू हो जाएगी। नहरबंदी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरिके बैराज से नहर में पानी आधा कर दिया गया है। नहर में बंदी 24 अप्रेल तक रहेगी।
इंदिरा नहर में रविवार को हरिके बैराज से 10 हजार 500 की जगह 6000 क्यूसेक छोड़ा गया। नहर में पानी की आपूर्ति 26 मार्च की सुबह तक पूरी तरह बंद कर दी जाएगी और उसके साथ ही नहरबंदी पूरी तरह लागू हो जाएगी।
जलदाय विभाग ने नहर बंदी के दृष्टिगत अपने अधिकांश जलस्रोत भर लिए हैं। विभाग के अधिकारियों ने नहर बंदी के दौरान पानी का सदुपयोग करने का आह्वान आम लोगों से किया है। अधिकारियों का कहना है कि अगर कहीं पानी बेकार बह रहा तो उसे रोकने का प्रयास करें या विभाग के अधिकारियों को सूचित करें। कोई छिड़काव करे तो उसे समझाएं कि नहरबंदी के दौरान बहुत सीमित पानी है।


No comments