Breaking News

सभी निर्दलीय विधायक कल जयपुर में होंगे राहुल गांधी से रूबरू

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव को लेकर 26 मार्च को प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेसियों को इंतजार है कि इस बार राहुल गांधी ऐसा क्या खास बोलेंगे, जिसकी गूंज देश भर में हो। राहुल गांधी 26 मार्च से ही प्रदेश में लोकसभा का चुनावी आगाज करेंगे।
सूत्रों के अनुसार इस मौके पर राहुल 26 मार्च को दोपहर बाद तीन बजे जयपुर के रामलीला मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन में गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे सभी निर्दलीय विधायकों से भी मुलाकात करेंगे।
राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेसियों में बहुत उत्साह है। राहुल गांधी एक दिन में बूंदी और  सूरतगढ़ में चुनानी सभाएं और जयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए प्रदेश
भर में चुनावी मैसेज पहुंचाएंगे। दौरे के बाद ही कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।
शक्ति प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान की विधानसभाओं में काम कर रहे है डेलीगेट्स अब तक शक्ति प्रोजेक्ट  एप के जरिए राहुल गांधी कार्यालय से संपर्क में थे। 26 मार्च को  तीन  बजे पहला मौका होगा जब सात हजार डेलिगेट्स जयपुर के रामलीला मैदान में राहुल गांधी से रूबरू होंगे। राहुल चुनावों को लेकर रणनीति इनके समक्ष रखेंगे।


No comments