Breaking News

नहर से पे्रमी जोड़े के शव बरामद

- दो बच्चें की मां थी पे्रमिका ठ्ठ दुल्हन के लिबास में की आत्महत्या
जैतसर। लापता पे्रमी जोड़े की लाशें आज सुबह अनूपगढ़ शाखा से 10 आरडी के निकट से बरामद हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मौके पर पहुंचे हवलदार केसर सिंह ने बताया कि 22 मार्च को गांव 10 आरडी निवासी पवन पुत्र सोहनलाल व उसकी पे्रमिका पुष्पा पुत्री धर्मपाल मेघवाल लापता हो गये थे। पुलिस ने पुष्पा के पिता धर्मपाल की रिपोर्ट पर गुमशुदगी दर्ज की थी। तीन दिन पूर्व अनूपगढ़ शाखा की आरडी 10 के निकट  पटड़ी पर दोनों के मोबाइल फोन व पुष्पा की शॉल मिलने से आशंका थी कि दोनों ने नहर में छलांग लगा दी है। ऐसे में पुलिस व परिजन नहर में उनकी तलाश कर रहे थे। रविवार को नहर में पानी कम होने पर आज सुबह उनके गांव के निकट ही दोनों शव एक साथ दिखाई देने पर पुलिस को सूचना मिली।
पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शवों को बाहर निकाल लिया। जैतसर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद मर्ग दर्ज की जा रही है। हवलदार के अनुसार पुष्पा दो बच्चों की मां थी। उसका सुसराल पतरोड़ा में है। ससुराल में अनबन होने पर पिछले 6 माह से पुष्पा अपने पीहर में रह रही थी। पुष्पा व पवन के बीच पे्रम संबंध थे। ऐसे में 22 मार्च को दोनों अपने-अपने से निकले और अनूपगढ़ शाखा में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार पुष्पा के शरीर पर लाल रंग का सूट व हाथों में चूड़ा पहना हुआ था। माना जा रहा है कि वह दुल्हन के लिबास में अपने पे्रमी के साथ आत्महत्या करने के लिए अनूपगढ़ शाखा पर पहुंची थी। पवन अविवाहिता था, जबकि पुष्पा शादीशुदा होने के साथ दो बच्चों की मां थी।

No comments