नशे की हालत में गाड़ी चला रहा दिग्गज क्रिकेटर गिरफ्तार
कोलंबो। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को रविवार को एक दुर्घटना के बाद नशे में गाड़ी चलाने को लेकर गिरफ्तार किया गया. इस हादसे में तिपहिया वाहन के ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि घायल ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं. इस हादसे के बाद श्रीलंका पुलिस ने करुणारत्ने को जमानत पर रिहा कर दिया गया और उनके सोमवार को अदालत में पेश होने की उम्मीद है. अदालत की प्रक्रिया के नतीजे के आधार पर श्रीलंका क्रिकेट खिलाड़ी पर अपने प्रतिबंध लागू करेगा.
No comments