Breaking News

डॉ. राकेश बंसल अग्रवाल सदन के अध्यक्ष बने

- साधारण सभा की बैठक में हुआ निर्माण
श्रीगंगानगर। अग्रवाल समाज की संस्था अग्रवाल सदन के अध्यक्ष पद पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राकेश बंसल को चुना गया है। रविवार को यहां सदन की साधारण सभा हुई, जिसमें वर्तमान अध्यक्ष सतीश गोयल ने डॉ. बंसल का नाम प्रस्तावित किया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने अपनी सहमति दी।
डॉ. राकेश बंसल ने समस्त ट्रस्टियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से ही वे यह कार्य कर पाएंगे।
इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष सतीश गोयल ने कहा कि पिछले 10 सालों में अग्रवाल सदन की स्थापना से लेकर आज तक सदन ने समाज में अच्छी प्रतिष्ठा हासिल की है। इसे बरकरार रखने और आगे बढ़ाने के लिए अनुभवी प्रतिष्ठित लोगों को नि:स्वार्थ भाव से आगे आना होगा। संस्था सचिव प्रेम गर्ग ने सदन के सफर में आने वाली परेशानियों एवं उपलब्धियों के सफर से अवगत कराया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. राकेश बंसल सदन की पांच कार्यकारिणी सदस्य और 15 प्रबंध न्यासी की घोषणा करेंगे। डॉ. बंसल वर्तमान में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर हैं।
इस बैठक में 130-135 न्यासीगण ने भाग लिया जिसमें अजय गुप्ता, डॉ. अशोक गर्ग, श्याम काण्डा, सतीशचन्द्र गोयल, नथमल सिंगल, मुकेश शाह, दीनदयाल गुप्ता, सुशील अग्रवाल, डॉ. राकेश बंसल, नवल कुमार खेमका, रमेश खदरिया, डॉ. राजीव अग्रवाल, कैलाश मित्तल, संजय महीपाल, पुरूषोत्तम गोयल, सतीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, सुभाष गोयल, सुरेन्द्र सिंगला, भानुप्रकाश गर्ग, विजय कुमार गोयल, संजीव लोहिया, ओजस्वी गोयल, दीनदयाल गुप्ता, देवेन्द्र मित्तल, नरेश लीला, विनोद चमडिय़ा, सी ए पवन मित्तल, अशोक गोयल, सी ए सतीश मित्तल, रतनचंद बगडिय़ा, श्यामलाल बगडिय़ा, नरेन्द्र लीला, विजय कुमार जिंदल, शिवभगवान खेतान, रवि चमडिय़ा, विनोद गोयल, रामावतार महीपाल, लीलाधर मित्तल, ज्योति गोयल, लीलाधर जैन, डॉ. आर सी जिंदल, बलराज मित्तल, इंजी. पवन के गोयल, संजय गुप्ता, अल्का बंसल, अग्रसेन लीला, सी ए सोमप्रकाश अग्रवाल, जगदीशचंद्र बंसल, डॉ. अमित गोयल, महेश गुप्ता, नरेश अग्रवाल, डॉ. तपिश गर्ग, विजय मुण्डावाला, विनोद कुमार सिंगल, डॉ. राजेन्द्र मित्तल, डॉ. अनिल सर्राफ, गौरीशंकर मित्तल, डॉ. छवि बंसल, नरेन्द्र चमडिय़ा, कन्हैयालाल लीला, कृष्णकांत गर्ग, माणकलाल बंसल, राजेश सिंगल (अपली) आदि उपस्थित थे।


No comments