दीपक कोचर और धूत की कंपनियों पर होगा मुकदमा!
मुंबई। कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री के मुंबई रीजनल ऑफिस ने दीपक कोचर और विडियोकॉन के चेयरमैन वी. एन. धूत की कंपनियों के खिलाफ मुकदमा करने की सलाह दी है। मिनिस्ट्री ने जांच में पाया था कि जानबूझकर तथ्य छिपाए गए और झूठे फाइनैंशल स्टेटमेंट्स, सर्टिफिकेट्स या दूसरी रिपोट्र्स जमा की गईं। इसके बाद मुकदमा करने की सलाह दी गई। सूत्रों ने ईटी को बताया कि मिनिस्ट्री ने जांच में यह भी पाया कि धूत की कंपनी ने सितंबर 2009 में 64 करोड़ रुपये एक बार में ट्रांसफर किए थे, वहीं कोचर की कंपनी को मुख्य रूप से निशांत कनोडिया की फस्र्टलैंड होल्डिंग्स और मैटिक्स ग्रुप से टुकड़ों में पैसा मिला, लेकिन दोनों ही मामलों में कोचर की कंपनी ने 'कोई बिजनेस नहीं°किया था।
No comments