Breaking News

एस्क्रो एकाउंट में जाएंगे माल्या के जब्त 74 लाख शेयरों से मिले 1008 करोड़

मुंबई। यूनाइटेड ब्रुअरीज होल्डिंग्स लिमिटेड के 74 लाख शेयरों की बिक्री से मिले 1008 करोड़ रुपये एक एस्क्रो अकाउंट में रखे जाएंगे। शेयर डेट रिकवरी ट्राइब्यूनल, बेंगलुरु ने बेचे थे। एस्क्रो एकाउंट को भी वही मैनेज करेगा। मामले से वाकिफ दो सीनियर लीगल ऑफिशल्स ने बताया कि चूंकि बैंकों ने यूबीएचएल और विजय माल्या की ओर से दी गई कॉरपोरेट और पर्सनल गारंटी के आधार पर कर्ज दिए था, लिहाजा तकनीकी रूप से बैंकों को अनसिक्योर्ड फाइनैंल क्रेडिटर माना गया है। माल्या की एसेट्स के कई दावेदारों के सामने आने और उनकी ओर से दाखिल याचिकाओं के कारण इस मामले के निपटारे में समय लगेगा, क्योंकि यह साफ नहीं है कि बिक्री से हासिल रकम का क्या किया जाएगा।


No comments