Breaking News

गुरुनानक बस्ती की गलियां गंदेपानी से लबालब

- नाले चैम्बर खुले, पर निकासी ठप
श्रीगंगानगर। गुरुनानक बस्ती की अधिकांश बस्ती की गलियां गंदे पानी से लबालब है। कबीर चौक के आस-पास की गलियों में पानी भरा हुआ है। इस कारण बच्चों, बुजुर्गों व अन्य लोगों का घरों से बाहर आना-जाना मुश्किल हो गया है। पांच दिन पहले गुरुनानक बस्ती के लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिया था, लेकिन जल निकासी की व्यवस्था नहीं हो पाई है। सोमवार को भी वार्डवासी जलनिकासी की मांग को लेकर आक्रोशित हो गए। पार्षद किशन चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन भी किया गया।
किशन चौहान ने बताया कि गुरुनानक बस्ती की गली नम्बर 2, 3, 4, 5, 6 में गंदा पानी फैला हुआ है। नाले-नालियां ऑफर फ्लो होने के कारण यह स्थिति बनी है। नगर परिषद जल निकासी पर ध्यान नहीं दे रही। डीस्लिटिंग के नाम पर फर्जी बिल उठाए जा रहे हैं।


No comments