दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशखबरी! पार्किंग में मिलेगा रिजर्व स्पेस
नई दिल्ली। दिल्ली में पार्किंग की दिक्कत से लगभग सभी दिल्लीवाले परेशान रहते हैं. नागरिकों की इस समस्या को कम करने के इरादे से नगर निगमों ने महिलाओं और दिव्यांगों के लिए स्लॉट रिजर्व करने का फैसला लिया है. दिल्ली में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड गाडिय़ां हैं, जिनको पार्किंग के लिए वैध स्थान तलाशने में काफी दिक्कत होती है. उत्तरी नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, उत्तरी नगर निगम ने इस बदलाव को मंजूरी दे दी है. मौजूदा सभी टेंडरों में इस नियम को लागू किया गया है. पार्किंग ठेकेदारों से बाजार वाली जगहों के साथ-साथ भूमिगत और पार्किंग सुविधाओं में 5 फीसदी स्लॉट महिलाओं के लिए आरक्षित रखने को कहा गया है. इसी तरह से दिव्यांगों के लिए 3 फीसदी स्लॉट रिजर्व रखने को कहा गया है. दिल्ली में करीब 251 कानूनी पार्किंग सुविधाएं हैं जिनका प्रबंधन निगमों द्वारा किया जाता है. मौजूदा समय में 102 पार्किंग स्थल ऐसे हैं जिनका प्रबंधन एसडीएमसी द्वारा किया जाता है. 99 पार्किंग स्थल उत्तरी नगर निगम और 50 पार्किंग स्थल ईडीएमसी के पास हैं. पूर्वी नगर निगम ने कमिटी को बताया है कि आधिकारिक पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाकर 150 करने का काम जारी है.

No comments