Breaking News

लाइन में लगी वृद्धा के गले से सोने की चेन पार

- सरकारी हॉस्पिटल में वारदात
श्रीगंगानगर। जिला सिविल अस्पताल में आज सुबह पर्ची बनवाने के लिए लाइन में लगी एक वृद्धा के गले से सोने की चैन पार हो गई। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। थाना क्षेत्र में लगातार लूट व छीनाझपटी की वारदातें हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार गांव शाहिदांवाली निवासी 65 वर्षीय संतरो जिला अस्पताल में अपने बीमार भाई से मिलने आई थी। वह लाइन में लग कर काउंटर से पर्ची बनवा रही थी। इसी दौरान किसी अज्ञात ने उसके गले में पहनी सोने की चेन काट ली। कुछ देर बाद उसने चैन संभाली, तो गले से गायब थी। उसने शोर मचाया, तो चिकित्सालय स्टाफ वहां एकत्रित हो गया।
सूचना मिलने पर सदर पुलिस थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस हितिका वासल, सीआई राजेश सिहाग, ड्यूटी अधिकारी एएसआई मोहर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि इस घटना का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर सोने की चैन काटने वाले के बारे में सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व नगर परिषद के ठेकेदार से रात के अंधेरे में लूट हुई, लेकिन पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया।


No comments