Breaking News

इस साल बढ़ सकती हैं कीमतें

नई दिल्ली। अगर आप आम खाने के शौकीन है तो आपका ये इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है. इस साल लंबी सर्दियों के चलते आम की फसल न सिर्फ लेट है बल्कि इस बार 25 फीसदी तक उत्पाद कम भी हुआ है. ऐसे में आम आपके पास इस बार देर से पहुंचेगा. साथ ही, आपको इस बार ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. उत्पादन में भारी कमी- मार्च का महीना खत्म होते-होते अहमदाबाद की नरोडा फल मंडी में आम वाले ट्रकों का आना जाना काफी बढ़ जाता है. आमतौर पर इस वक्त तक रोज 30 से 35 ट्रक आम मंडी आता है लेकिन इस साल से संख्या 10 से ऊपर नहीं गई है. आम कारोबारियों का कहना है कि इसके लिए लंबी सर्दियां जिम्मेदार है और जिससे उत्पादन में भारी कमी आई है.
इतने रुपये तक महंगा हुआ आम- अहमदाबाद की नरोडा फल मंडी के प्रेसिडेंट लक्ष्मणदास रोहेरा ने सीएनबीसी आवाज़ को बताया कि आम के लिए जो गर्मी चाहिए वो अभी तिन चार दिनों से ही शुरू हुई है, इसीलिए आम का उत्पादन इस वर्ष करीब 20 से 25 फीसदी तक कम हुआ है. इतना ही नहीं आम का सीजन 15 मार्च तक शुरू हो जाता है.  लेकिन इस बार 15 अप्रैल तक खीच चूका है यानी कम आम आयेंगे और देरी से भी आएंगे. अहमदाबाद की फल मंडी में कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र से आम आता है. पायरी, सुंदरी और हापुस जैसी वैरायटी का आना शुरु भी हुआ है लेकिन इस बार भाव करीब 25 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल जिस आम की कीमत 100 से 250 रुपए प्रति किलो थी वो इस साल 150 से 300 पर चल रहा है.



No comments